सपा के पंचायत प्रति निधि महासभा जिलाध्यक्ष पर चली ताबड़तोड़ गोलियों से मोत ,

0
1453

सुलतानपुर 20 अगस्त (धर्मेन्द्र ) कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर मोड़ पर बुधवार की रात बाइक से कस्बे की ओर जा रहे सपा के पंचायत प्रति निधि महासभा जिलाध्यक्ष पर असलहाधारी बदमाशों ने सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। जब तक राहगीर मौके पर पहुंचते, हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर गांव के निवासी महेश सोनी (35) ग्राम प्रधान भी थे।बताया जाता है कि वे बुधवार की शाम बाइक पर सवार हो घर से कूरेभार कस्बे के लिए निकले थे। जब वे फैजाबाद मार्ग पर कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत सेउर मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो असलहाधारी युवकों ने ओवर टेक कर उन्हें रोक लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, उन पर ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। वे लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीर ठिठक गए और ग्रामीण भी मौके की ओर दौड़े। इस बीच हमलावर भाग निकले। लहूलुहान सपा नेता को आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकि त्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के करीब बीस मिनट बाद इलाकाई पुलिस मौक पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई सिफर है। घटना की तह में आपसी विवाद बताया जा रहा है। मेले में हुई थी मारपीट। भरथीपुर गांव में आज नागपंचमी का मेला
लगा था। ग्राम प्रधान होने के कारण सोनी भी इस मेंले में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई
https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=O7XaZz1mFCc