ग्वालियर।२७अक्तुबर [सीएनआई] सामाजिक संस्था संस्कार भारती का दषहरा मिलन समारोह बालाजी कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ। जिसमें साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्र साहू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को आगे बढ़ना हैं तो अपने मैं रूपी अहंकार को त्यागना होगा। रावण विद्वान था, लेकिन उसके अहम और अन्दर की बुराइयों के कारण उसे मरना पड़ा। संस्कार भारती के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार द्वारिका हुकवानी ने कहा कि आज समाज में फैले अनेक रावणों को मारने का संकल्प लें, तीन साल से 11 साल की बच्चियों से हाल ही में नवदुर्गा की टाइम में बलात्कार की घटनाएं हुई हैं, ऐसे रावणों को सरकार और कोर्ट द्वारा तुरंत मारा जाना चाहिये और हमें आसपास सजग रहकर ऐसे रावणों पर नजर रखना चाहिये। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। हम प्रतिवर्ष रावण के पुतले को जलाते हैं, लेकिन हम अपने अंतर्मन की बुराइयों को खत्म नहीं कर पाते। हमें अपनी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दषहरे के अवसर लेना चाहिये। विषिष्ठ अतिथि एड्वोकेट रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि दषहरे के दिन आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। दुष्ट लोगों पर निगाह रखें, जिससे वातावरण दूषित न हो। संस्कार भारती अध्यक्ष श्याम सोनी ने कहा कि दषहरे के अवसर पर हम सब लोग बुराइयों को जलाकर नई शुरूआत करें। श्री सोनी ने दीपावली आनन्द मेले की जानकारी दी। जिसमें बाहर से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जायेंगे। संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष हरीषंकर साहू, रमनकांत पांडे, डॉ0 पंकज पटसारिया, महामंत्री राजीव षिवहरे, मंत्री भरत रावत, सोनू साहू, कैलाष साहू सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत किया गया और सदस्यों ने एक-दूसरे को दषहरे की बधाई दी।
ग्वालियर।२७अक्तुबर [सीएनआई] सामाजिक संस्था संस्कार भारती का दषहरा मिलन समारोह बालाजी कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ। जिसमें साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्र साहू मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को आगे बढ़ना हैं तो अपने मैं रूपी अहंकार को त्यागना होगा। रावण विद्वान था, लेकिन उसके अहम और अन्दर की बुराइयों के कारण उसे मरना पड़ा। संस्कार भारती के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार द्वारिका हुकवानी ने कहा कि आज समाज में फैले अनेक रावणों को मारने का संकल्प लें, तीन साल से 11 साल की बच्चियों से हाल ही में नवदुर्गा की टाइम में बलात्कार की घटनाएं हुई हैं, ऐसे रावणों को सरकार और कोर्ट द्वारा तुरंत मारा जाना चाहिये और हमें आसपास सजग रहकर ऐसे रावणों पर नजर रखना चाहिये। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। हम प्रतिवर्ष रावण के पुतले को जलाते हैं, लेकिन हम अपने अंतर्मन की बुराइयों को खत्म नहीं कर पाते। हमें अपनी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दषहरे के अवसर लेना चाहिये। विषिष्ठ अतिथि एड्वोकेट रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि दषहरे के दिन आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। दुष्ट लोगों पर निगाह रखें, जिससे वातावरण दूषित न हो। संस्कार भारती अध्यक्ष श्याम सोनी ने कहा कि दषहरे के अवसर पर हम सब लोग बुराइयों को जलाकर नई शुरूआत करें। श्री सोनी ने दीपावली आनन्द मेले की जानकारी दी। जिसमें बाहर से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जायेंगे। संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष हरीषंकर साहू, रमनकांत पांडे, डॉ0 पंकज पटसारिया, महामंत्री राजीव षिवहरे, मंत्री भरत रावत, सोनू साहू, कैलाष साहू सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत किया गया और सदस्यों ने एक-दूसरे को दषहरे की बधाई दी।