सरकारी सीटों पर मैनेजमेंट से कैसे हुये एडमिषन: एमसीआई ने पूछा

0
1157

ग्वालियर।३दिसम्बर [सीएनआई] प्रदेष के प्रायवेट मेडीकल कॉलेजों में सरकारी कोटे की सीटों पर मैनेजमेंट कोटे से एडमिषन का मामला अब मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया एमसीआई में पहुंच गया है। एमसीआई ने संचालक चिकित्सा षिक्षा को नोटिस जारी कर एडमिषन की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एसोसियेषन ऑफ प्रायवेट मेडीकल एण्ड डेंटल कॉलेज से सरकारी कोटे की सीटों को मैनेजमेंट कोटे से भरने का कारण पूछा है। ताकि गड़बड़ी के लिये जिम्मेदार लोगों और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। मामला 2013 में निजी कॉलेजों में हुये मैनेजमेंट कोटे के एडमिषन से जुड़ा है। उल्लेखनीय हैं कि इंडैक्स मेडीकल कॉलेज इंदौर पर 5.50 करोड़, एलएन मेडीकल कॉलेज भोपाल पर 2.45 करोड़, चिरायु मेडीकल कॉलेज भोपाल पर 2.25 करोड़, पीपुल्स मेडीकल भोपाल पर 2.15 करोड़, अरविंदो मेडीकल कॉलेज इंदौर पर 40 लाख, आरडीगार्गी मेडीकल कॉलेज उज्जैन पर 35 लाख जुर्माना फीस कमेटी ने 198 छात्रों के एडमिषन को गलत मानते हुये, कुल 13 करोड़ 10 लाख का जुर्माना लगाया था। कमेटी के फैसले के खिलाफ कॉलेज संचालकों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें कोर्ट में सुनवाई जारी है। कॉलेज संचालकों और डीएमई की लिस्ट में अंतर होने से यह सब कार्यवाही हुई थी।mci