सरकार की और किसानो का 90 करोड़ बकाया 16 सितम्बर तक भुगतान न हुआ तो मरण वर्त बैठेंगे पंजाब कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा

0
1350

मुकेरियां 28 अगस्त (प्रेम ) होशियारपुर-मुकेरियां की शुगर मिल इडियन स्क्रॉच लिमटेड मील के सामने भारी किसानो का गुस्सा पंजाब सरकार के प्रति दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके साथ अब कौंग्रेस भी अपना मोर्चा खोल दिया है और अब किसानों के साथ आ खड़ी हुई है। पंजाब कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है के जब तक पंजाब सरकार किसानों का बनता पैसा अदा नही करती वे उनके साथ खड़े है। यही नही अगर 16 नवंबर तक पंजाब सरकार ने दोबारा प्राइवेट मिल्लो को शुरू नही की तो वे चंडीगढ़ में मरन वर्त पर बैठेंगे
पंजाब में गन्ने की फसल का तक़रीबन 90 करोड़ बकाया पंजाब सरकार की तरफ खड़ा है ऊपर से पंजाब सरकार बिना किसी इतलाह के चलते पंजाब में गन्ना फैक्ट्री बंद कर दिया है । जब के किसानों का तक़रीबन 90 करोड़ सरकारी अवं करोड़ो निजी फैक्ट्रीयों की और बकाया खड़ा है। जिसे लेकर पिछले कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर सघर्ष कर रहे है। लेकिन सरकार उनकी बनती सरकारी राशि देने में आना कानी कर रही है और ऊपर से किसानों के खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने को है। किसानों द्वारा किये जा रहे संग्रश के साथ अब पंजाब कांग्रेस ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है और पंजाब के जिला होशियारपुर के क़स्बा मुकेरिया में पड़ती शुगर मिल के सामने अपना प्रदर्शन करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है के 15 अक्टूबर तक मुकेरिया मिल ने किसानो को पैसे नही दिए तो वे 16 अक्टूबर को मिल के भीतर धरना देंगे। यहाँ खुले तौर पर बाजवा ने चेतावनी दी है के अगर 16 नवंबर तक पंजाब में प्राइवेट मिलो नही शुरू नही किया गया तो वे चंडीगढ़ में मरण वर्त पर बैठेंगे। इस मौके उन्होंने हर इक उस किसानबंदी का साथ देने की बात कही है जो सरकार के खिलाफ है। उन्होंने उन किसान जत्थे बंदियों को निशाना बनाते हुए कहा के वे लाल बत्ती अवं गाड़ियों के शोक के लिए किसानो के साथ धोखा कर रहे है जो गलत है
वही इस अवसर पर पूर्ब सासंद संतोष चौधरी,राम लुभाया,रजनीश बब्बी विधायक,पवन अदिया,सुखपाल खेरा,पवन शर्मा,तरसेम मिन्हास,जंगजीत बाजवा,कमजीत ओहरी जनरल सेक्टरी पंजाब कोंग्रस,सुदेश भाटी,मंगजीत सिंह गंबोवल,सुनील खोसला नावल किशोर,सबी तर्कियाना,व अन्य कोंग्रेसी लीडर शिप मौजूद थी