सरसावा एयर फ़ोर्स स्टेशन पर किया गया केन्द्रीय मंत्री श्री रमा शंकर कठेरिया जी का स्वागत्

0
1517

सहारनपुर 8 नवंबर (वासु सिंघल) बीते कल नगर आगमन पर केन्द्रीय मंत्री श्री रमा शंकर कठेरिया जी मानव संसाधन विकास(राज्य मंत्री भारत सरकार )व श्री सिध्राथ नाथ सिंह जी का सांसद श्री राघव लखन पाल शर्मा जी व विधायक श्री राजीव गुम्बर जी ,मानवीर पुंडीर जी ने सरसावा एयर फ़ोर्स स्टेशन पर स्वागत् किया। संदीप रावत ,शीतल विशनोई,पुनीत त्यागी, सुपनीत सिंह ,मानवेन्द्र भारद्वाज,राकेश जैन,कमलजीत सिंह,किशोर शर्मा,विक्रम शर्मा,आशिष अग्रवाल,विशाल शर्मा,विजेंदर जंधेरी आदि कार्यकर्ता साथ रहे।