सरस्वती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया वार्षिक समारोह

0
1481

 

दोराहा 28 नवम्बर ( अमरीश आनंद ) स्थानीय सरस्वती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा में एक वार्षिक समारोह का आयोजन करवाया गया जिस की अध्यक्ष्ता स्कूल में मनेजिंग डायरेक्टर श्री एम एल गोयल और प्रेजिडेंट बी एल शास्त्री व् प्रिसिपल श्री डी एस गुसाईं द्वारा की गई इस अवसर पर समारोह में पहुंचे मुख्य मेहमान कर्नल जगवीर सिंह ने दीप प्रचण्ड करते हुए कार्यकर्म की शुरआत की, समारोह में कर्नल जगवीर सिंह को स्कूल की और से डायरेक्टर श्री एम एल गोयल ,प्रिसिपल श्री डी एस गुसाईं को स्कूल की और से सन्मानित चिन्ह देकर उन को सन्मानित भी किया गया इस अवसर पर कर्नल जगवीर सिंह जी ने वहा उपस्थित बच्चो व् स्कूल टीचर को सम्बोधित करते हुए कहा बच्चो को खेल के दौरान सच्ची लगन, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने से हमेशा सफलता मिलेगी I उन्होंने बताया की बच्चो के टीचर अगर उन की शिक्षा के साथ साथ उस की भावनाओ का ध्यान रखेंगे तो हर बच्चा निश्चिंत हो कर पढ़ाई करते हुए देश का भविष्य बन सकता है स्कूल मनेजमेंट की और से अध्यापिका और बच्चो को सन्मानित भी किया गया जिस की सभी और से भारी सराहना की जा रही है इस शुभ अवसर पर बच्चो के द्वारा भंगड़ा ,गिद्धा स्किट के कार्यक्रम आदि भी पेश किये गए इस अवसर पर स्कूल में मनेजिंग डायरेक्टर श्री एम एल गोयल और प्रेजिडेंट बी एल शास्त्री व् प्रिसिपल श्री डी एस गुसाईं, प्रतिष् गुसाईं , मैडम आशा गुसाईं, गुरचरण कौर, विजय भांबरी, किरण शर्मा के इलावा भंगड़ा कोच अनिश भनोट भी उपस्थित थे …..