सवा दो लाख का इनामी सरदार गुर्जर उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

0
1470

ग्वालियर17 जुलाई ( द्धारका हुकवानी )
ग्वालियर। लंबे समय से उत्तर प्रदेष के झांसी और म.प्र. दतिया जिले में आतंक का पर्याय बना ग्राम लकारा का सरदार सिंह गुर्जर जिस पर उ.प्र. पुलिस द्वारा 2 लाख रूपये एवं म.प्र. पुलिस द्वारा 25 हजार रू. इनाम घोषित किया था। दतिया जिले की उनाव थाना पुलिस द्वारा कथित रूप से एक शाॅर्ट एनकाउंटर में जिन्दा गिरफ्तार कर लिया। एसपी दतिया इरषादबली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि एसपी को सूचना मिली की उक्त इनामी बदमाष उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम गुजर्रा एवं घिसलनी के रास्ते में पड़ने वाली पहुज नदी के जंगल में छुपा बैठा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर निरीक्षक अजय भार्गव, सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव, उनाव थाना प्रभारी संतोष यादव, यातायात थाना प्रभारी रसीद खांन की टीम बनाकर एसपी ने घेराबंदी के निर्देष दिये। बताया गया कि उनाव थाना प्रभारी संतोष यादव की टीम से सरदार गुर्जर का सामना हो गया, दोनों ओर से गोलियां चलीं और पुलिस ने सरदार गुर्जर को पकड़ लिया। दो साथी भाग निकले, उक्त बदमाष पर झांसी व दतिया में 53 मामले दर्ज हैं। राजेन्द्र अग्रवाल रतन सराफ नामक फर्म के संचालक के अपहरण में भी समीर के साथ सरदार सिंह शामिल था, उक्त बदमाष कानपुर न्यायालय की पेषी से सेंवढ़ा जेल जाते समय थरेट थाना क्षेत्र के परसोंदा गुर्जर गांव के पास से पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से भाग निकला था, उसके कब्जे से 12 बोर की बंदूक और 15 कारतूस बरामद बताये गये, एक चर्चा यह भी बताई गई कि उनाव थाना प्रभारी से बातचीत के बाद उक्त अपराधी ने स्वेच्छा से सरेंडर किया है।