सहारनपुर के वार्ड नम्बर 20 के लगनशील और मेहनती कांग्रेस प्रत्याशी है ! पैगाम राना

0
1517

सहारनपुर 26 नवम्बर 2017( मेहताब राना ):- सहारनपुर वार्ड नम्बर 20 के काँग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी गुलजमा पत्नी पैगाम राना को चुना गया है ! जिनका चुनाव चिन्ह ” हाथ का पंजा ” है ! पैगाम राना सहारनपुर के वार्ड नम्बर 20 के लगनशील और मेहनती प्रत्याशी है ! पैगाम राना ने कहा कि जीतने के बाद वह पेन्शन , राशन कार्ड , नालियों का निर्माण और अन्य समस्याओ का निस्तारण करने का वादा किया !