साउथ एशिया पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभांकर, ड्रेस और ट्रॉफी लांच्ड

0
1443

साउथ एशिया पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभांकर, ड्रेस और ट्रॉफी लांच्ड
चंडीगढ़ ; 16 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—-स्थानीय फाइव स्टार होटल में हिमाचल टूरिज्म और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सहित बीर बिलिंग आदि अनेकों नामवर कम्पनीज ने संयुक्त रूपसे साउथ एशिया पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2015 का भव्य और शानदार स्तर पर आयोजन करने की पुष्टि भरी घोषणा करते हुए इस अवसर पर पायलट्स के लिए आकर्षक ड्रेस [मेल और फीमेल के लिए ] और शुभंकर सहित विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया ! इस अवसर पर अनावरण करने वालों में मुख्यातिथि सुधीर शर्मा प्रेजीडेंट बिलिंग पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन और मिनिस्टर ऑफ़ हाउसिंग अर्बन डिवेलपमेंट एंड टाउन एंड कॉन्ट्री प्लानिंग,हिमाचल प्रदेश और राजेश श्रीवास्तव सीनियर वाइस प्रेजीडेंट ऑफ़ बीपीए राकेश कालरा रिजिनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नॉर्थर्न रिजिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया सहित अनुराग शर्मा और कैप्टन संदीप शामिल रहे ! टेक्निकल ऑफसियल स्टाफ और ऑर्गेनाजिंग कमेटी के मेंबर्स सहित केछैक नामवर पैरा ग्लाइडिंग पायलट्स भी उपस्थित रहे ! मुख्यातिथि सुधीर शर्मा में बताया कि उक्त वर्ल्ड कप में 35 देशों के 130 पयलट्स भाग लेंगे ! भारत से आठ जिन् में से छ हिमाचल प्रदेश के एक एक महाराष्ट्र और पंजाब का पायलट भाग लेंगे ! इनके नाम अजय कुमार शर्मा नैशनल रैंक [2],गुरप्रीत ढींढसा [एनआर 1 ], विजय सोनी [एनआर 4 ], पीसी ठाकुर अरविन्द पाल संजय ठाकुर व् गटम नाथ सहित ज्योति प्रकाश [एनआर 17 ] भाग लेंगे ! ज्योति प्रकाश लिम्का रिकॉर्ड बुक में बतौर लो स्काई जम्प दर्ज है ! प्रतियोगिता में पैरा ग्लाइडिंग हैंड ग्लाइडिंग पैरा जम्पिंग ब्लूमिन्ग आदि प्रदर्शित की जाएंगी ! सुधीर शर्मा ने और खुलासा किया और कहा कि दुनिया में ऐसे बड़े और सुरक्षित आयोजन के लिए भारत में हिमाचल पैरा ग्लाइडिंग बेल्ट सबसे सुरक्षित और शानदार लोकेशन आदि के लिए दूसरे नंबर की मानी जाती है ! एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कालरा ने कहा कि भविष्य में भी अथॉरिटी ऐसे एडवेंचर्स गेम्ज को प्रोमोट करती रहेगी ! उनकी विमान सेवा भी सुरक्षित और विश्वसनीय स्तर की हैं ! देश की 25 एयरपोर्ट खेलों के लिए समय समय पर अलग ही बेजोड़ उपलब्धियों भरा योगदान देते रहते हैं ! ड्रेस को लांच करते हए बताया गया कि ये कोटन और रंगदार वर्ल्ड क्लास फिटिंग्स स्टाइल्स में पर्श की गई हैं और मेल फीमेल के लिए लानच की गई ! राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा और आपतकालीन सेवा हेतु दो चॉपर हेलीकॉप्टर्स सौ बेड बड़े हॉस्पिटल में रेड़ी और व्रर्ल्ड क्लास डॉक्टर्स [इंडियन] तैनात किये जायेंगे ! हर पायलट का छ छ करोड़ रूपये का बीमा होगा तभी वो भाग लेंगे ! इसके माध्यम से बर्फीला चीता [आइस लैपर्ड ] के सरंक्षण के लिए भी पब्लिक को अवेयर किया जाना लक्ष्य होगा ! ऊँचे पहाड़ों की चोटियों पर इनको धुप सेंकते हुए शिकार को खोजते हुए या फिर सुस्ताते हुए पैरा ग्लाइडिंग के जरिये ही देखा जा सकेगा ! मीडिया के लिए कवरेज हेतु सम्पूर्ण सुविधा का प्रबंध रहेगा ऐसा सुधीर शर्मा ने अपने भाषण में दोहराया ! उधर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया के चंडीगढ़ से राकेश कालरा ने मीडिया कर्मियों को एयरपोर्ट जो हाल ही में इंटरनैशनल लेवल का बना का उद्घाटन मोदी जी ने किया का भ्रमण करने का न्यौता भी दिया !