अमृतसर 10 जनवरी ( धर्म वीर गिल ) साउथ फिल्मों के हीरो पी कुमारन आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए वहीं उनके द्वारा सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की चारों तरफ परिक्रमा कर कीर्तन रस सरवन किया गया वही मीडिया से बात करते हुए पी कुमारन ने कहा कि वह बहुत खुशनसीब हैं जो आज सच कह श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हैं यहां पर पहुंच कर उनको काफी अच्छा लगा और उनको काफी पॉजिटिव एनर्जी भी मिली उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शरबत के भले की अरदास की गई है वहीं पी कुमार कुमार के मुताबिक वह जल्द ही अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें वह साउथ के साथ-साथ पंजाब का कल्चर भी उसमें दिखाएंगे और यह फिल्म की शुरुआत अब ओर से की जाएगी वही उन्होंने कहा कि वह घर मंदिर में पहुंचकर इतने प्रसन्न हुए कि वह बार-बार यहां पर आने की इच्छा हो रही है