साडा अध्यक्ष जादौन का हुआ स्वागत।

0
1291

ग्वालियर। २३ सितम्बर [सी एन आई ]क्षत्रिय मंच की ओर से मुझे आज जो मान-सम्मान दिया गया है, मैं सदैव इसके लिए समाज का ऋणी रहूंगा और सदा सम्मान का मान रखूंगा। मेरा दर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये हमेषा खुला रहेगा। मेरा प्रयास रहेगा कि समाज के किसी भी भाई-बहिन के काम आ सकूं। उक्त उद्गार ग्वालियर विषेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा) के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेष सिंह जादौन ने अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रीय राजपूत संघ के द्वारा डांग वाले बाबा की पहाड़ी, गुढ़ा नांका पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। कार्यक्रम में जयसिंह कुषवाह, बृजेन्द्र सिंह जादौन लाल जी, सुरेन्द्र सिंह तोमर, जयसिंह भदौरिया, रामकुमार सिकरवार, शैलेन्द्र सिंह चंदेल एवं आगरा से आए क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी डाॅ0 गंभीर सिंह सिकरवार, अतर सिंह तोमर, बीपी सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।rakesh jadon sada