साडे सीएम साहब साल की और मान की होगी बड़ी पंजाबी फिल्म

0
1517

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एके धीमान ;—–पंजाबी सिनेमा अब देश में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा है ! हर साल में दर्जनों फिल्मों रिलीज हो रही हैं हजारों लोगों को रोजी रोटी मिल रही है ! नए चेहरों को कलाकारी का मौका मिल रहा है ! नए फ्लेवर्स और क्लेवर्स की फ़िल्में बन रही हैं ! इसी श्रेणी में इजाफा करती साडे सीएम साहब अगले वर्ष 2016 रिलीज होगी ! इसमें लोक गायक और पंजाबी फिल्मों के हीरो हरभजन सिंह मान हीरो लीड रोल में हैं ! पूछत खबरों मुताबिक ये फिल्म अगले साल के उत्तरार्ध में रिलीज होगी ! फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए यूनिसिस इन्फो सोल्युशन के एमडी सुमित सिंह ने बताया कि साडे सीएम साहब एक थ्रिलर और कॉमेडी भरी रोमांचक मूवी है ! जिसको बेहतरीन लोकेशंस पर फिल्माया जायेगा ! बजट और कास्टिंग सहित प्रोडक्शन और फ़िल्मी तकनीकों के हिसाब से अगले वर्ष की सब से बड़ी और हिट मूवी होगी ! यही नहीं,साडे सीएम साहब को हिंदी में डब् किया जायेगा ! हो सकता इसको भी वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जायेगा !