साधारण ब्यक्ति की और से लगाया गया समाचार गलत भी हो सकता हैं इसे शेयर न किया जाये

0
1365

चंडीगढ़ 28 अप्रैल ( सी एन आई )हम सब को गर्व होना चाहिए की आज सोशल मिडिया ने अपनी अलग पहचान बनाते हुए जिस तरह युवा वर्ग को अपनी बात कहने का अवसर प्रदान किया हैं हम उस का सही इस्तेमाल करते हुए हमेशा वही पोस्ट और समाचार शेयर करे जो सच पर आधारित हो और अगर हम इस का सही इस्तेमाल नहीं कर पाये तो जिस तरह से टी वी चैनेलो से जनता का विस्वाश उठ रहा हैं उसी तरह से सोशल मिडिया से भी जनता का विस्वाश उठ जायेगा हम अनेको मित्र वॉटसअप और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अनेको बार हमे कई ऐसी पोस्ट देखने को मिलती हैं जिस में लिखा होता हैं की ये बच्चा गुम हैं ज्यादा से ज्यादा शेयर करे इस बच्चे की पीटने वाले का पता लग जाये ज्यादा से ज्यादा शेयर करे , आज रात को भूकम्प आएगा , आपने आपने मोबाईल स्विच ऑफ़ रखे ,जब की ऐसी पोस्ट कई कई महीने चलती रहती हैं जिन का कोई मतलब नहीं होता सी एन आई नेटवर्क आप सब से निवेदन करता हैं की सोशल मिडिया में कोई भी सामग्री पोस्ट करने से पहले निम्नलिखित बातो का ध्यान रखा जाये
1 जो भी आप फोटो या समाचार पोस्ट करे उस के साथ तारीख का लिखा होना जरूरी हो जिस से पता
चल सके की ये फोटो या समाचार कितना पुराना हैं
2 साधारण ब्यक्ति की और से लगाया गया समाचार गलत भी हो सकता हैं इसे शेयर न किया जाये
3 फोटो और समाचार पोस्ट करने वाले का किसी भी समाचार पत्र चैनल अथवा मेग्जीन के साथ
सम्पर्क होना अनिवार्य हैं जिस से समाचार की ज़िम्मेदारी संपादक की होगी और गलत समाचार
भेजने पर रोक के लिए एक अच्छा कदम होगा
4 अगर कोई साधारण ब्यक्ति समाचार लगाना चाहता हैं तो वो किसी भी रजिस्टर्ड समाचार पत्र चैनल
व् मेग्जीन के द्वारा ही लगवाया जाये जिस से समाचार की सच्चाई को यकीनी बनाया जा सके
5 सच्चाई पर आधारित समाचार सोशल मिडिया पर इतनी तेजी से शेयर होना चाहिए की प्रशासन को
करवाई के लिए मजबूर होना पड़े
6 सभी मित्रो से निवेदन हैं अगर आप को ये कदम ठीक लगे तो आपने सुझाव
cninetwork@gmail.com पर मेल करे जिस से हम सभी एकजुट हो कर जनता का विस्वाश बहाल
कर सके