साधू बनकर रह रहा फरार आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार

0
1514

ग्वालियर।26 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) कोतवाली थाना क्षेत्र से करीब 25 साल पहले मारपीट के 5 मामलों में दौलतगंज निवासी कल्लू उर्फ कमल शर्मा फरार होकर साधू बनकर राजस्थान की सीमा में धौलपुर के पास चम्बल के भीहड़ में नाम और बेष बदलकर मंदिर पर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर टीआई कोतवाली सुधीर सिंह कुषवाह ने बाबा कमलनाथ बनकर रह रहे, कल्लू उर्फ कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर पर साधू बनकर कमलनाथ बाबा उर्फ शर्मा ठगी का धंधा चला रहा था।arest