सामाजिक संस्था कौशल उदय का गठन, श्री पाटीदार बने अध्यक्ष

0
1533

नीमच – 20 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – आज देश सेवा व समाज सेवा हेतु संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को आगे लाने हेतु व बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, शिक्षा सबके लिए, स्वास्थ्य के प्रति सजगता, शिक्षित बेरोजगारो के लिए निःशुल्क रोजगार सेमीनार, निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा, क्रीड़ा प्रतियोगिता सहित समाज में व्याप्त बुराइयो को जड़ से मिटाने के संकल्प व समाज सुधार हेतु श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर फुलपुरा में मनासा क्षेत्र के युवाओ द्वारा बैठक का आयोजन कर गहन विचार विमर्श किया गया। व् समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वसहमति से “संस्था – कौशल उदय ” (समाज उत्थान समिति) का नामकरण कर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसहमति से श्री राकेश पाटीदार (अध्यक्ष), श्री समरथगिर गोस्वामी (उपाध्यक्ष), श्री दीपक सोलंकी ( कोषाध्यक्ष), श्री विनोद राठौर (महासचिव), श्री शिवलाल जोशी (संगठन मंत्री), श्री गोपालदास बैरागी ( प्रवक्ता), श्री गोकुल गुर्जर (संरक्षक), श्री डॉ. प्रहलाद सेन (संरक्षक), श्री राजू गरासिया ( संचालक), श्री राजेश तावड़ ( संचालक) बने।
संस्था – कौशल उदय के गठन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को उचित अवसर प्रदान होंगे साथ ही शासन/ प्रशासन के उद्देश्य भी इस संस्था के माध्यम से धरातल पर निःस्वार्थ भाव से पुरे होंगे। सभी संस्था सदस्यों ने ली शपथ।
संस्था गठन व युवा की नई सर्वसमाज कल्याण सौंच को देखकर क्षेत्र में काफी उत्साह है। सभी क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के जांबाज युवाओ को बधाई दी।