सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ

0
1538

फिरोजाबाद। माँ शारदे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र रेवले स्टेशन रोड़, द्वारा ‘‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता द्वारा सभी विद्यार्थी पाएं कम्प्यूटर फ्री’’ की स्कीम हेतु परीक्षा सम्पन्न कराई गयी। जिसमें करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा को तीन पालियों में कराया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबन्धक उमेश सिंह ने बताया कि गरीब, असहाय, मजूदर एवं किसान भाइयों के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी, कम्प्यूटर शिक्षा के पूर्ण हो जाने के उपरान्त इन सभी विद्यार्थियों को निः शुल्क कम्प्यूटर दिए जाएंगे। इसके तीन बैच पूर्व में भी निः शुल्क कम्प्यूटर वितरित कर सम्पन्न कराए जा चुके हैं। प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को अपने मुकाम तक पहुँचाना है। इस परीक्षा में स्काउट गाइड के मनीष कुमार, शिवम्, आशीष यादव, कु. अर्चना, हरीशंकर ने सेवा कार्य किया।