राधा अष्टमी के अवसर पर सालाना लंगर का आयोजन

0
1397

लुधियाना 30 अगस्त (सी एन आई)  लुधियाना की डावर मार्किट में सुभाष नगर कल्याण नगर होज़री एसोसिएशन की तरफ से सालाना तीसरे राधा अष्टमी के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया और छबील लगाई गई I इस अवसर पर अंकुर डावर ने मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे I इस अवसर पर Ravi Mahajan,Rajeev Dawar ,Kimti Kal Jain,K.K Suri, Gurcharan Sehgal  आदि मुख्य तौर पर शामिल हुए I