सावधान ! रुकिए कहीं आप एक्सपायरी चीज़ तो नहीं खरीद रहे जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो ।

0
1196

 

जंडियाला गुरु 18 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):सावधान हो जाएं जब आप बाजार में कोई भी खाने पीने वाली चीज़ खरीदने जाएं तो सबसे पहले उस पर लगा लेबल जिसमे उत्पाद की बनाने की मिति और वह कितनी देर तक खाने के लिए सही है के बारे में मिति अंकित होती है ।लेकिन हम में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कोई भी चीज़ खरीदते समय उसकी ख़राब होने की  मिति को पढ़ते नहीं ।जिस कारण कई बार वह एक्सपायरी डेट की चीज खरीद लेते है । इसमें ग्राहक का पैसा तो ख़राब होता है  ।उसके साथ हमारे शारीर को भी कई बीमारियों का तोहफा मिलता है । इनमे से मुख्य तौर बिस्कुट ,भुजिया ,के इलावा कोल्ड ड्रिंक्स ,सॉफ्ट ड्रिंकस,पैकिंग जूस,बनाने वाले नूडल्स ,पापड़ और कई प्रकार के नमकीन हैं । गैर खाद्द पदार्थो में नहाने वाला साबुन ,सर्फ़,लिक्विड वाश ,शेम्पो,हेयर आयल,फेस, क्रीमें व् अन्य सामान शामिल है ।भले ही सेहत विभाग ने पिछले कुछ समय में खाद्द पदार्थों के सैंपल लिए है ।लेकिन आज तक सेहत विभाग की टीम ने इसकी और कभी ध्यान नहीं दिया । जिसके चलते डिस्ट्रब्यूटर और होलसेल माल बेचने वालों की खूब चाँदी हो रही है ।कुछ लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया जो सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे । उन्होंने ने कहा कि जंडियाला शहर में बड़े बड़े होलसेल बेचने वाले हज़ारों की गिनती में ऐसा माल खरीदते है जिनकी डेट एक्सपायरी होती है ।ऐसा माल ज्यादातर गाँव वाले दुकानदारों को कम दाम में दिया जाता है ।जो लालच की वजह से खरीद लेते है ।मिसाल के तौर पर 20 रुपये की बिक्री वाला बिस्कुट का पैक्ट दूकानदार को 10 रुपये में थमा दिया जाता है ।जबकि कि इसकी होलसेल कीमत करीब 18 रुपये प्रति पैकट होती है । ऐसा होने से आम जनता को आर्थिक नुकसान होता ही है ।उसके साथ ले हमारे शरीर के लिए कई  बीमारियां भी लेकर आता है । इसलिए सावधान हो जाएँ बाजार से कोई भी चीज खरीदने से पहले उस पर बनने और उस पर दी गई निर्धारत समय की तारिक अवश्य पढ़े।