ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई] पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद गुना षिवपुरी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने षिवपुरी में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि 13 साल में प्रदेष की भाजपा सरकार ने षिवपुरी के विकास के लिये कोई योजना मंजूर नहीं की। मैं 503 करोड़ की योजनाएं यूपीए सरकार से जिले षिवपुरी के लिये लाया था, लेकिन प्रदेष सरकार क्रियान्वयन एजेंसी होने के कारण यह काम समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। मैं जो योजनाएं लाया, उनमें जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि सात साल पहले मंजूर सीबर प्रोजेक्ट व सिंध जलावर्धन योजना का काम आज तक अटका है। पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडीकल कॉलेज जैसी योजनाएं जिनमें हजारों लोगों को लाभ मिलता, समय पर पूरी नहीं होने दी जा रहीं।
ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई] पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद गुना षिवपुरी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने षिवपुरी में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि 13 साल में प्रदेष की भाजपा सरकार ने षिवपुरी के विकास के लिये कोई योजना मंजूर नहीं की। मैं 503 करोड़ की योजनाएं यूपीए सरकार से जिले षिवपुरी के लिये लाया था, लेकिन प्रदेष सरकार क्रियान्वयन एजेंसी होने के कारण यह काम समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। मैं जो योजनाएं लाया, उनमें जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि सात साल पहले मंजूर सीबर प्रोजेक्ट व सिंध जलावर्धन योजना का काम आज तक अटका है। पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडीकल कॉलेज जैसी योजनाएं जिनमें हजारों लोगों को लाभ मिलता, समय पर पूरी नहीं होने दी जा रहीं।