सिख संगत ने एसजीपीसी सदस्य की कार में की तोड़-फोड़

0
1323

19  अक्टूबर (गुरदेव भाम )मोगा स्थानीय अमृतसर रोड स्थित अमृत अस्पताल के उद्घाटन पर रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब निमंत्रण मिलने पर वहां पहुंचे एक एसजीपीसी सदस्य का सिख संगठनों ने बहिष्कार के तहत घेराव कर लिया। इससे पहले की कार ड्राइवर एसजीपीसी सदस्य का बचाव करते हुए वाहन को ले जाता, सिख संगठनों के गुस्साए सदस्यों ने कार पर लाठियां बरसाकर उसके शीशे तोड़ने सहित तोड़-फोड़ कर दी।DSP  धर्मकोट गुरमेल सिंह की और से पुहच कर स्तिथि को काबू किया 19_10_2015-18moga31 (1)