मोगा 17 नवम्बर ( गुरदेव भंम ) मोगा के क़स्बा बाघापुराना पुलिस द्वारा बीते दिन जगतार सिंह जोहल उर्फ़ जग्गी जो की UK सिटीजन है को क्रिमिनल एक्टिविटी में फंडिंग देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके तिन बार पुलिस रिमांड लिया जा चूका है और जिसकी आज तारिक पेशी थी जिसपर मानयोग कोर्ट द्वारा उसे 30 तारिक तक जुडिशल भेज दिया गया है हालाँकि पुलिस द्वारा जोहल के 4 नवंबर से पुलिस रिमांड पर था |
इस मौके पर जोहल के वकील ने बताया की पुलिस द्वारा जगतार सिंह जोहल पर दोष लगाये गए है की उसके द्वारा क्रिमिनल एक्टिविटी में फंडिंग की गयी है हालाँकि पुलिस अभी तक एक भी सबूत कोर्ट में पेश नही कर पाई है और हमारे द्वारा एक एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई गयी जो विचार अधीन है जिसमे जोहल के मेडिकल जाँच की मांग की गयी है की 3 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर मेडिकल करवाया जाये की उसके साथ थर्ड डिग्री टोर्चेर किया गया है |
मोगा 17 नवम्बर ( गुरदेव भंम ) मोगा के क़स्बा बाघापुराना पुलिस द्वारा बीते दिन जगतार सिंह जोहल उर्फ़ जग्गी जो की UK सिटीजन है को क्रिमिनल एक्टिविटी में फंडिंग देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके तिन बार पुलिस रिमांड लिया जा चूका है और जिसकी आज तारिक पेशी थी जिसपर मानयोग कोर्ट द्वारा उसे 30 तारिक तक जुडिशल भेज दिया गया है हालाँकि पुलिस द्वारा जोहल के 4 नवंबर से पुलिस रिमांड पर था |
इस मौके पर जोहल के वकील ने बताया की पुलिस द्वारा जगतार सिंह जोहल पर दोष लगाये गए है की उसके द्वारा क्रिमिनल एक्टिविटी में फंडिंग की गयी है हालाँकि पुलिस अभी तक एक भी सबूत कोर्ट में पेश नही कर पाई है और हमारे द्वारा एक एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई गयी जो विचार अधीन है जिसमे जोहल के मेडिकल जाँच की मांग की गयी है की 3 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर मेडिकल करवाया जाये की उसके साथ थर्ड डिग्री टोर्चेर किया गया है |