नाहन 17 दिसम्बर ( धर्मपाल ठाकुर ) त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के दृष्टिगत आज नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक जिला में 80 नामंाकन जिला परिषद सदस्य और 487 नामांकन पत्र पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए भरे गए।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी बडालिया ने बताया कि राजगढ़ एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद के लिए 10 तथा पंचायत समिति के लिए 53, पावंटा एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद के लिए 41 तथा पंचायत समिति के लिए 187, नाहन एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद के लिए 17 तथा पंचायत समिति के लिए 69, सगडाह एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद के लिए 4 तथा पंचायत समिति के लिए 52, शिलाई एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद के लिए आठ तथा पंचायत समिति के लिए 60 तथा इसके अतिरिक्त सरंाहा तहसील कार्यालय में पंचायत समिति के लिए 66 उम्मीदवारो ने अपने नामांकन पत्र भरे।
उन्होने बताया कि 18 दिसम्बर को नामांकन पत्र की जांच होगी तथा 21 दिसम्बर को 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है और इसी दिन चुनाव चिन्ह भी उम्मीदवारो को आबंटित किए जाएंगे।