सिविल अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिलीं अव्यवस्थाएं।

0
1540

ग्वालियर।६नवम्बर [सीएनआई] डबरा एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने सिविल अस्पताल पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अव्यवस्थाएं मिलने पर बीएमओ से नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण देने के निर्देष दिये। पोषण पुनर्वास केन्द्र में कूलरों में गंदा पानी भरा देखकर एसडीएम अचंभित हो गये, उन्होंने पूछताछ की तो एनआरसी की डायटीसियन कोई सही जबाव नहीं दे पाईं। एसडीएम ने कहा कि जब कमरे में मच्छर भरे हैं, किसी नोनिहाल बच्चे को डेंगू हो जाये तो कौन जिम्मेदार होगा। अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉ0 ड्रेस में भी नहीं मिले तथा जगह-जगह गंदगी और कर्मचारियों के देर सबेर आने की षिकायत मिली। कुछ कर्मचारी और डॉ0 ग्वालियर से मनमाने टाइम पर अप डाउन करते हैं। पूर्व में एसडीएम द्वारा किये गये निरीक्षण और दिये गये निर्देषों का पालन न होकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने किचिन तथा जनरल वार्ड व प्रसूति वार्ड तथा अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया।