सिविल सर्जन कर्मचरियों द्वारा एक सप्ताह से अपनी मागो को लेकर दिए जा रहे धरने की कोई भी बड़ा सरकारी अधिकारी या नेता सुध लेने नहीं आया

0
1601

अमृतसर 9 सितमबर (सेंडी सिंह बिरदी) शायद ही कोई दिन अकाली भाजपा सरकार की जिन्दगी में ऐसा आया हो जब सरकार के खिलाफ पंजाब में कोई धरना या प्रदर्शन न हुआ हो पंजाब सरकार से जनता तो क्या सरकारी कर्मचारी भी परेशान होने लगे है पंजाब की जनता जब आपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाती है तो पता चलता है की आफिस का पूरा स्टाफ ही अपनी मांगो को लेकर धरने और प्रदर्शन कर रहा है हमारे सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के सिविल सर्जन विभाग के 150 के करीब कर्मचारी पिछले लम्बे समय से लटक रही अपनी मागो को लेकर 2 सितम्बर यानि एक सप्ताह से धरने व् प्रदर्शन कर रहे है जिस से जनता को आपने रुके कार्य करवाने के लिए भारी कठनाइयो का सामना करना पड़ रहा है और बड़े हैरानी जनक बात है की अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा सरकारी अधिकारी या नेता इन की सुध लेने नहीं आया जिस से काम रुके होने के कारण जनता को परेशनियों के साथ साथ काम न होने से सरकार के खजाने को भी भारी चपत लग रही है