सीएनजी सिटी 200 और सीएनजी सिटी 501 एसीपी ट्रैफिक श्री हरबिंदर सिंह भल्ला द्वारा लॉन्च की गई।

0
1406

जालन्धर 3 नवम्बर (राजीव धामी):आज जालन्धर के एक निजी होटल में अग्रणी थ्री व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जालन्धर के अधिकृत डीलर ग्लोबल ट्रैक्टर्स के सौजन्य से अपनी नई गाड़िया अपने सीएनजी सिटी 200 और सीएनजी सिटी 501 एसीपी ट्रैफिक श्री हरबिंदर सिंह भल्ला द्वारा लॉन्च की गई।

इस मोके पर कमपनी के रीजनल सर्विस हेड श्री उमा शंकर साहू जी ने बताया कि या दोनों ही गाड़िया अति उच्च तकनीक द्वारा ग्राहकों के फायदे के लिए बनाई गई है और साथ मे शहर को साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाने में एक सहायक कदम साबित होगी। सभी गाडीयो पर 24 महीने की वारंटी है।

इस मोके पर इंडसइंड बैंक के प्रबन्दक श्री मूर्ति जी ने बताया कि बैंक इन दोनो नई गाडीयो पर सस्ते ब्याज दर पर अधिक लोन की सुविधा प्रदान करेगा। इस अवसर पर आए सभी ग्राहकों का धनयवाद श्री विवेक ओहरी द्वारा किया

गया।