सीएम से अपने परिवार की जान को खतरा बताया पूर्वे विधायक सहजाद ने

0
1558

cnichannel(हरिद्वार)पूर्वे विधायक और बसपा नेता मोहम्मद सहजाद ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बिधानसभा की गरिमा के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है मुख्यमंत्री हरीश रावत से अपने परिवार को खतरा भी बताया है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े लोग जिले में केबल और खनन का कारोबार कर रहे है उन्होंने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ भी जाँच करने और मुकदमा दर्ज करने की बात कही, प्रेस कल्ब में पत्रकारों से बातचीत में सहजाद ने आरोप लगाया की प्रदेश सरकार का मुख्य काम जिला पंचायत अद्यक्ष अंजुम बेगम को तानाशाहीपूर्ण तरीके से हटाना था उन्होंने कहा की नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंघ नगर मै बाहर से लोगो को लाकर उनको खनन के पट्टे आवंटित कराये जा रहे है और इसका सीधा लाभ मुख्यमंत्री को पहुंच रहा है, इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान, जय भगवन साइन, अजय चौधरी, कमर आलम आदि मौजूद रहे.