सीएम हैल्प लाइन में षिकायत करने पर दबंगों ने मारी गोली।

0
1477

ग्वालियर।३सितम्बर[ सी एन आई ] सीएम हैल्प लाइन में षिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा हल्के में लेने पर और षिकायतकर्ता को सुरक्षा न देने व संबंधित व्यक्ति को बता देने पर महेष्वरा गांव पनिहार में फरियादी बंटी रावत ने बताया कि उसकी चाची विमला पत्नी नबाव रावत तथा भतीजे अतेन्द्र पुत्र जसवंत रावत को आधा दर्जन लोगों ने घेरकर गोली मारकर घायल कर दिया। उक्त लोगों ने खदान संचालक राधेष्याम गुर्जर एवं उसके पुत्र निरंजन को गांव के बीच से खदान को जाने वाले ट्रकों से उड़ने वाली धूल तथा दुर्घटनाओं को रोकने की मांग की थी। 15 पहले सीएम हैल्प लाइन में षिकायत की तो खनिज अधिकारी ने खदान कारोबारी को बता दिया। इस पर खदान कारोबारी के निरंजन, सोनू गुर्जर, अजय राणा सहित 3-4 अन्य लोगों ने हथियारों के साथ पहुंचकर फरियादी को षिकायत करने पर गाली-गलौज की और फायर कर दिया। विमला और अतेन्द्र घायल हुये हैं। विनय शर्मा पनिहार टीआई के अनुसार 7 लोगों पर बलवा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।cm help line