सीकेडी के पूर्व प्रधान चरनजीत चड्ढा के बेटे ने की आत्महत्या।

0
1870

अमृतसर 3 जनवरी (धर्मवीर लाली ) चीफ खालसा दीवान के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चड्ढा की अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में आज उनके बेटे इन्दरप्रीत सिंह चड्ढा ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है। उनका परीवार इंद्रप्रीत को अस्पताल लेकर गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया। उधर अमृतसर के डीसीपी क्राइम जगमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुकिस पार्टी यहां पहुंची है। मामले की जांच की जक रही है। फिलहाल इंदरप्रीत सिंह चड्ढा की मौत हो गई है।