सीबीआई के खाते में 21 मामले दर्ज।

0
1159

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 व्यापम घोटाले में सीबीआई ग्वालियर से जुड़े फर्जीवाड़े के 21 केस दर्ज कर चुकी है, लेकिन 20 अन्य मामलों पर चुप्पी साध ली है। इन मामलों को रजिस्टर्ड किया जायेगा या छोड़ दिया जायेगा। सीबीआई अफसर सुप्रीमकोर्ट के फरमान का इंतजार कर रहे हैं। एसआईटी सूत्रों का कहना है कि व्यापम घोटाले से जुड़े 58 केस दर्ज हुये हैं। 21 मामले दर्ज हो चुके हैं 17 मामलों को दर्ज करने की तैयारी है। बांकी 20 मामलों को लेकर रूख साफ नही हैं, क्योंकि ये मामले कोर्ट में हैं। सुप्रीम कोर्ट अगर जांच के लिये कहेगा तब 20 केसों को परखा जायेगा।
कमजोर सबूतों वालों को मिली राहत – सीबीआई पुख्ता सबूत मिलने पर आरोपियों पर केस रजिस्टर्ड कर रही है। इससे कमजोर सबूतों वालों को राहत मिली है।images61-230x230