सीबीआई जांच में कुछ बड़े नामों का होगा खुलासा।

0
1227

ग्वालियर।६नवम्बर [सीएनआई] व्यापम घोटाले की छानबीन कर रही सीबीआई ने नये सिरे से सूचनाएं जुटाने षिकायतकर्ताओं एवं व्हिसल ब्लोअर्स से पूछताछ शुरू कर दी है। पड़ताल में कुछ नये और बड़े नामों का खुलासा होने की भी संभावना हैं। पहले राउंड में उन मामलों की छानबीन हो रही है। जिनमें एफआईआर हो चुकी है। सीबीआई को ऐसे महत्वपूर्ण सुराग व साक्ष्य मिले हैं, जिन पर एसटीएफ व एसआईटी ने कार्यवाही नहीं की। प्रकरणों की समीक्षा कर पड़ताल की खामियों को दुरूस्त किया जा रहा है। षिकायतों और पूर्व में आये, व्हिसल ब्लोअर्स द्वारा दिये गये दस्तावेजों में कुछ बड़े नामों के खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है। इस पूरे घोटाले में 80 मामले ऐसे हैं, जिनका संबंध ग्वालियर अंचल से बताया गया है। इसलिये सीबीआई ने एसपी स्तर के अधिकारी एवं अन्य जांच अफसरों का हैड क्वार्टर ग्वालियर ही कर दिया है। अब तक कुल 113 प्रकरण दर्ज कर चुकी सीबीआई षिकायतों एवं दस्तावेजों का परीक्षण कर रही है। पहले चरण में सीबीआई ने व्हिसल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी व प्रषांत पांडे को भी बुलाकर लंबी पूछताछ की है। इस दौरान आषीष चतुर्वेदी ने 4-5 घंटे तक हुई पूछताछ में अनेक दस्तावेज उपलब्ध कराये हैं। खासतौर पर अम्बाह मुरैना के प्रमोद शर्मा की हत्या के मामले में अनेक जानकारियों मांगी गईं।cbi vyapam pmt