ग्वालियर। 24 सितम्बर (सीएनआई) व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को एरीगेषन का रेस्ट हाउस मुहैया कराये जाने पर बबाल हो रहा है देष की सर्वोच्च संस्था सीबीआई को रेस्ट हाउस में जगह देना चर्चित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रास नहीं आ रहा, इसलिये अधीनस्थों से दो कमरों में महकमे द्वारा ताला लगवा दिया गया है। सीबीआई के खिलाफ विभाग के अफसर इस मामले पर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। पर कुछ सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि महकमे के अधिकारी ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे तो कहां रूकंेगे। जबकि सीबीआई को जगह प्रषासन ने मुहैया कराई है। म.प्र. के सबसे बड़े कथित पीएमटी घोटाले की जांच कर रही देष की सीबीआई को कमरे देने पर सिंचाई विभाग जैसे चर्चित विभाग के अधिकारी असहयोग कर रहे हैं, यह बात किसी को भी गले नहीं उतर रही, इसके पीछे किसी बड़े आदमी का दिमाग तो नहीं चल रहा जो सीबीआई को किसी तरह से परेषान होता देखना चाहते हैं। और जांच को प्रभावित करना चाहते हैं, बरना सिंचाई विभाग के अधिकारियों की क्या हिम्मत कि सीबीआई से पंगा लें ?
ग्वालियर। 24 सितम्बर (सीएनआई) व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को एरीगेषन का रेस्ट हाउस मुहैया कराये जाने पर बबाल हो रहा है देष की सर्वोच्च संस्था सीबीआई को रेस्ट हाउस में जगह देना चर्चित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रास नहीं आ रहा, इसलिये अधीनस्थों से दो कमरों में महकमे द्वारा ताला लगवा दिया गया है। सीबीआई के खिलाफ विभाग के अफसर इस मामले पर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। पर कुछ सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि महकमे के अधिकारी ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे तो कहां रूकंेगे। जबकि सीबीआई को जगह प्रषासन ने मुहैया कराई है। म.प्र. के सबसे बड़े कथित पीएमटी घोटाले की जांच कर रही देष की सीबीआई को कमरे देने पर सिंचाई विभाग जैसे चर्चित विभाग के अधिकारी असहयोग कर रहे हैं, यह बात किसी को भी गले नहीं उतर रही, इसके पीछे किसी बड़े आदमी का दिमाग तो नहीं चल रहा जो सीबीआई को किसी तरह से परेषान होता देखना चाहते हैं। और जांच को प्रभावित करना चाहते हैं, बरना सिंचाई विभाग के अधिकारियों की क्या हिम्मत कि सीबीआई से पंगा लें ?