सी एन आई चैनल हरपाल जी पर आरोप लगाने वालो के काले चिटठे खोल कर दुनिया के सामने लायेगा

0
1450

लुधियाना 3 अगस्त (ब्यूरो) यह सब मानते है की वक्त के आगे किसी को जोड़ नहीं पर आज जिस मुशिकल वक्त से हमारे भाई हरपाल जी निकल रहे है ऐसा वक्त भगवान किसी को भी न दिखलाये अनेको बार बिटिया पायल का चेहरा आँखों के सामने आता है की उस भोली से मासूम सी बिटिया ने किसी का क्या बिगाड़ा था एक छोटी सी कहा सुनी के कारण डॉ दलाल जैसे जालिमो ने एक रोते हुए माँ बाप की फरियाद को अनसुना करते हुए आपनी लापरवाही का ऐसा सबूत दिया की उस फूल सी बच्ची को अस्पताल प्रसाशन के जालिम दलाल जैसे डाक्टरों ने मोत के मुह में धकेल दिया बेटी की अस्पताल की लापरवाही के सदमे ने हरपाल जी को ऐसा झिंझोड़ दिया की कही से भी इन्साफ न मिलने के कारण उन को मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा और इंसानियत और भाईचारे के नाते अनेको दोस्त मित्र और पत्रकारिता से जुड़े अनेको समाचार पत्रो के संपादक रिपोर्टर व् इलेक्ट्रॉनिक सोशल व् वेब मिडिया से जुड़े चैनल हरपाल जी से कन्धे से कन्धा मिला कर साथ चल रहे थे यहाँ तक की हमारी नीलम बहन जी ने आपनी जान की परवाह न करते हुए एक सराहनीय कदम उठाते हुए जिस तरह से हरपाल जी का साथ दिया वो सच में एक फरिस्ता ही दे सकता है पता चला है की आज उसी फरिस्ते की अनशन पर रहने के कारण हालत इतनी खराब हो गई है वोह आज भी अस्पातल में उपचार अधीन है हम उस परमात्मा वाहेगुरु से यही हाथ जोड़ कर पार्थना करते है की हमारी बहन नीलम और हरपाल जी को जल्दी से जल्दी तंदरुस्त करे जिस से ham sab पायल बिटिया से हुई बेइंसाफी की लड़ाई हम सब मिल कर लड़ सके इस सघर्ष में सी एन आई चैनल वेब मीडिया हर प्रकार से हरपाल जी के परिवार व् बहन नीलम जी के साथ आपने पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही हम उन तमाशबीन लोगो को भी आगाह करते है जो बेशर्मी की हदें पार करते हुए हरपाल जी के बच्ची की याद में भीगे आंसू को न देखते हुए उन पर तरह तरह के आरोप लगा रहे है हम उन से पूछना चाहते है की क्या उन के नजरो में रिश्तो की कोई अहमियत नहीं है शर्म आती है ऐसी घटीया सोच पर भगवान से डरना चाहिए हरपाल जी पर आरोप लगाने वालो के काले चिटठे सी एन आई चैनल वेब मिडिया जल्द ही खोल कर दुनिया के सामने लायेगा