सी बी एस ई की स्टेट स्कूल गेम्स में सेंट सोल्जर स्कूल ने मचाई धूम ।

0
1531

 

जंडियाला गुरु 25 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):सेंट सोल्जर कान्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु के लड़के और लड़कियों ने लुधियाना के बाबा भाग सिंह स्कूल खियाला में हुईं सी बी एस ई स्टेट स्कूल गेम्स में 28 तमगे जीत कर स्टेट के तमगों की सूची में पहला स्थान हासिल किया ।पिछले वर्ष 16 तमगे जीतने वाला यह स्कूल अब 28 तमगे जीत कर पहले स्थान पर पहुँच गया है ।इस स्कूल के बच्चों ने 3 सोने,13 चाँदी और 12 कांसी के तमगे जीते ।लंबी छाल व तिहरी छाल में गुरविंदर सिंह में सोने का तमगा ,हरकीरत कौर लम्बी छाल सोने का तमगा जीता ।शॉटपुट में जगरूप सिंह ,लम्बी छाल हरनूर कौर ,सिमरन कौर ,मेहकप्रीत कौर ,सरोजवीर कौर ,ने रिले में ,पवनप्रीत कौर 200 मीटर ,हरकीरत ,पवनीत ,रूबल ,नवदीप ने रिले सीनियर में दूसरे स्थान के लिए चाँदी का तमगा जीता ।कांसी के तमगे के लिए गुरविंदर सिंह ,मनप्रीत ,अमृतपाल सिंह ,मनप्रीत सिंह ने रिले ,हरनूर रंधावा 100 मीटर ,हरकीरत कौर ,पवनीत ,रूबल ,सिमरन ने 100 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया ।राजदीप सिंह तिहरी छाल ,अमनप्रीत कौर डिस्क थ्रो ,किरणजीत कौर गोला शॉटपुट ,में तीसरा स्थान हासिल किया ।इन बच्चों में हरकीरत कौर ,गुरविंदर सिंह ,जगरूप सिंह ,पवनीत कौर ,हरनूर रंधावा नेशनल गेम्स छत्तीसगढ़ के लिये चुने गए । स्कूल में पहुँचने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया ।स्कूल के एम डी मंगल सिंह किशनपुरी ,प्रिंसिपल अमरप्रीत कौर ,मेनेजर अमनदीप कौर और मैनजमेंट कमेटी ने बच्चों को बधाई दी ।