सी सी टीवी कैमरो से होगी वोटो की गिनती

0
1537

कन्नौज 24 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा )जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमारझा के आदेश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने अधीनस्थ अफसरों को मतगणना स्थल पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसमें मंडी समिति में दो, एकरसानंद इंटर कालेज तेराजाकेट में दो, मंडी समिति छिबरामऊ में दो,ऋषि भूमि इंटर कालेज सौरिख में दो, डीएन इंटर कालेज तिर्वा में दो व स्वामी महादेव प्रसाद इंटर कालेज हसेरन में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अफसरों कोसीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना में सभी सीसीटीवी क्रियान्वित रहेंगे। साथ ही जगह-जगह वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। मतगणना के दौरान अगर कोई विवाद की स्थिति बनती है। वीडियो फुटेज के आधार पर इसका निस्तारण किया जा सकेगा।