सुंदर सलौनी सी श्रीत्मा मुखर्जी ने बोला “कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ “

0
1361
सुंदर सलौनी सी श्रीत्मा मुखर्जी ने बोला “कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ “
चंडीगढ़ ; 17 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा /करण शर्मा ;—–स्टार प्लस टेलीविजिन पर आजकल जल्दी ही प्रसारित होने जा  रहे और घर घर में लोकप्रिय होने वाले नाटको  की फेहरिस्त में शुमार होने के लिए  रेड़ी “कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ” की मुख्य कलाकार चंडीगढ़ सोहनी सिटी पधारी ! प्रेस पत्रकारों  से रूबरू होते हुए  श्रीत्मा मुखर्जी ने सवालों का बखूबी सामना किया ! मुखर्जी ने सीरियल संबंधी सवालों का सहजता से जवाब देते हुए कहा सीरियल के साथ साथ  उनकी भी लोकप्रियता बढ़ेगी क्योंकि उनका रोल है ही कुछ ऐसा खास  ! लोग उनको सीरियल के चरित्र के नाम से जानने लगेंगे  ! अभी से ही जहाँ जाओ लोग खास कर युवा वर्ग झट भाग कर पास आ खड़ा होता और आटोग्राफ मांगते हुए सेल्फ़ी भी लेते हैं ! सच पूछो तो खूब मजा आता है ये सब देख कर !  इक सवाल के जवाब में मुखर्जी बोली कि सीरियल अपने साथ समाज और  युवा वर्ग सहित हर किसी न किसी के लिए जरूर कुछ न कुछ लिए हुए है ! पूरी स्टार कास्ट खूब एन्जॉय करते हुए शूटिंग्स करती है ! सीरियल में कैमरा फेस करना अब कैसा लगता के बारे मुखर्जी बोली अब तो अभ्यस्त हूँ और खूब मेहनत करके ही कैमरे के सामने आती हूँ ! मुझे होम वर्क करके ही कैमरा फेस करना अच्छा लगता है ! इससे दूसरे कलाकरों का टाइम भी बचता और खुद को भी राहत रहती है ! ये सीरियल जल्दी ही प्रसारित होगा और दर्शक वर्ग विशेषकर महिला दर्शक श्रोता वर्ग बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है !