सुखपाल खैरा की तारीख को बढ़ाते हुए 21 नवंबर को पेश होने के आदेश जारी ।

0
1468

फाजिल्का 9 अक्टूबर ( सुरिन्द्रजीत सिंह) आम आदमी पार्टी के सुखपाल खैरा की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही हैं जहां फाजिल्का की सेशन कोर्ट में उनके ऊपर नशा तस्करी का केस चल रहा है जोकि 2015 में फाजिल्का में नशा तस्करी का एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया था जिसमें 2 किलो हेरोइन के साथ सोने के बिस्कुट भी पकड़े गए थे और इन नशा तस्करों के विदेशों में बैठे लोगों से और उस वक्त के कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता सुखपाल सिंह खैहरा का इन नशा तस्करों के साथ कई बार बातचीत करने के कई पुख्ता सबूतो सहित नाम आया था ।
जिसके चलते फाजिल्का की सैशन कोर्ट में चल रहे ट्रायल में 9 लोगों को 20 साल की सजा हुई थी और एक को बरी कर दिया गया था लेकिन सुखपाल सिंह खैहरा जिनको फाजिल्का की कोर्ट ने नॉन बेल ऐबल वारंट जारी हुए थे और 30 नवंबर को फाजिल्का कोर्ट में पेश होने के हुक्म जारी किए गए थे जिसपर उन्होंने माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपने नॉन बेल ऐबल वारंटो पर रोक लगाने की अपील की थी जिसपर माननीय हाईकोर्ट ने उनको इस केस में राहत देते हुए अरेस्ट स्टे जारी किया था और आज 9 तारीख को पेश होने को कहा था। वही फाजिल्का की सेशन कोर्ट में चल रहे ट्रायल में आज उनकी तारीख को बढ़ाते हुए 21 नवंबर को पेश होने की बात की गई है ।
व्ही इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस का कहना है कि उनकी जांच अभी भी चल रही है और उस समय के दौरान जो पुलिस द्वारा एस आई टी बनाई गई थी उसका रिजल्ट भी आ गया है और जल्द ही कोर्ट में उसको पेश किया जाएगा ।
जहां इस मामले सबंधी बातचीत करते हुए जलालाबाद के डी एस पी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में हमारी जांच अभी चल रही है और जो भी हमने सबूत इकट्ठे किए हैं वह जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे उन्होंने कहा कि उस वक्त इनके संबंध नशा तस्करों से पाए गए थे जिसके चलते इनके ऊपर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है और आज हमारा सदर थाना का ऐस एच ओ भी चंडीगढ़ में माननीय हाई कोर्ट में पेश हुआ है और जल्द ही हम चालान पेश करके आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट को तथ्य पेश करेंगे फाजिल्का की कोर्ट में आज सुखपाल खैरा को लेकर आगे की तारीख 21 नवंबर तय की गई है ।