सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ जारी नान बेलेबल वार्रन्ट पर हाई कोर्ट का स्टे,अगली सुनवाई 9 नवंबर को,

0
2192

फाजिल्का 6 नवम्बर (सुरिन्दर जीत सिंह) फाजिल्का सुखपाल खैरा ड्रग मामले में फाजिल्का सैशन कोर्ट से आप नेता सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ जारी नान बेलेबल वार्रन्ट पर हाई कोर्ट ने स्टे कर दिया गया है फाजिल्का से खैरा के वकील ने बताया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी .
विरोधी पक्ष के नेता और आम आम आदमी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ फाजिल्का सैशन कोर्ट द्वारा जारी नान बेलेबल वारंट पर हाई कोर्ट ने स्टे दे दिया है जिसके बाद फाजिल्का सैशन कोर्ट में खैरा के वकील द्वारा लगाई गई नान बेलेबल वारंट वापिस लेने की अर्जी पर सुनवाई टल गई है जिसकी सुनवाई अब 9 नवंबर को होगी खैरा के वकील गुराजेश बजाज का कहना है कि कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को सजा सुना दी गई जबकि फैसला आने के बाद सरकारी वकील की अर्जी पर खैरा के खिलाफ वारंट जारी हुए इसके अगेंस्ट उनके द्वारा लगाई गई अर्जी पर सुनवाई अब 9 नवंबर को होगी जबकि हाई कोर्ट ने इस पर स्टे दे दिया है