सुपरस्पेशलिएटी मेडिकल चेकअप कैंप में पहुंचे 150 मरीज पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व प्रधान विशेष तौर पर पहुंचे

0
1443
लुधियाना 9  नवंबर ( राज कुमार शर्मा ) फिरोजपुर रोड स्थित लुधियाना मेडिवेज हॉस्पिटल में लगाए गए फ्री सुपरस्पेशलिएटी मेडिकल चेकअप कैंप में 150 मरीज पहुंचे। कैंप के दौरान हेपाटाइट्स बी व सी के टेस्ट भी फ्री किए गए। कैंप में विशेष तौर पर पहुंचने पर अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ, डॉ. सतीश जैन, डॉ. कर्मवीर गोयल, मोनिका सूद व नवीन अग्रवाल ने पंजाब साहित्य अकादमी के पूर्व प्रधान प्रो. गुरभजन सिंह गिल और एपीआरओ पुनीत पाल सिंह गिल का स्वागत किया।
अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अधिकतर बीमारियों का इलाज भी काफी महंगा हो गया है। इसी कारण उनका अस्पताल हर महीने एक फ्री सुपरस्पेशलिएटी मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन करता है। ताकि गरीब लोग भी बिना कोई पैसा खर्च किए विभिन्न बीमारियों के माहिर डॉक्टरों से अपना चेकअप कराकर जरूरी सलाह ले सकें। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश जैन, ऑर्थोपेडिक सर्जन व जोड़ बदलने के माहिर डॉ. सर्वेश माथुर, मेडिसन विभाग के डॉ. कर्मवीर गोयल व डॉ. गौरव सचदेवा, दिमाग व रीढ़ की सर्जरी के माहिर डॉ. संजीव राजपूत, किडनी रोग स्पेशलिस्ट डॉ. एसजेएस खुराना, पेशाब के रोगों के माहिर डॉ. नीरज गोयल, प्लास्टिक सर्जन डॉ. रविंदर ताह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना जैन व डॉ. मनदीप कौर, दांतों के रोगों के माहिर डॉ. सुप्रीत ओबरॉय, बच्चों के रोगों के माहिर डॉ. कार्तिक बांसल, डाइटीशियन डॉ. निधि डांग व फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सवीन ने मरीजों का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जरूरी टेस्टों के अलावा विशेष टेस्ट हेपाटाइट्स बी और सी, ब्लड शुगर, एचआईवी, एसटीडी, वीडीआरएल, ईसीजी, बीएमडी और फेफड़ों के टेस्ट भी फ्री किए गए।