सुराक्षह के नजरिये से पुलिस ने किया भ्रमण

0
1554

कन्नौज 10 नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) दीपावली के चलते बाजारों में खासी चहल पहल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस महकमे के अधिकारी पूरी तरह से सचेत हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कलानिधिनैथानी व अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष शाक्य और उप जिला अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला पूरे दिन प्रमुख बाजारों व भीड़ वाले स्थानों का पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। चूड़ी वाली गली और लाखन चौराहा, पीतल मंडी में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से शांति व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। मिठाई गली मेंखरीदारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरीके¨डग कर भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चौकी प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों केमोबाइल नंबर की सूची भी वितरण की और लोगों से सौहार्द पूर्वक त्योहार मानने की अपील भी की।