सुल्तानपुर जिले के दुतिये चरण के मतदान में सत्ता पक्ष के दबंगो का बोलबाला

0
1651

DHARMENDRA KUMAR 15/10/2015

सुल्तानपुर जिले के दुतिये चरण के मतदान में सत्ता पक्ष के दबंगो का बोलबाला वार्ड न 0 24 में चलता रहा | वही प्रशासनिक अधिकारी दबंग प्रधान कमला देवी के आगे नतमस्तक होते नजर आये वही विदित रहे कि वार्ड न 0 24 का मतदान दोपहर तक शांतिपूर्ण चल रहा था लेकिन लगभग डेढ़ बजे सपा नेत्री कमला देवी अपने प्रत्याशी भाई संतोष यादव के साथ 3 लग्जरी गाड़ियों के साथ पोलिंग बूथ पर जा धमकी जिसका विरोध भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजय जायसवाल ने किया और मतदान में हो रही गड़बड़ी की शिकायत जिलाधिकारी समेत पुलिस के आला अधिकारियो से किया लेकिन मामला शिफर रहा … परन्तु दुबारा डीएम से शिकायत करने पर डीएम ने पुलिस अधिकारियो को फटकार लगाई जिसका नजारा यह देखने को मिला कि सीओ सिटी एसओ कुड़वार एएसपी समेत भरी मात्रा में पीएसी बल पोलिंग बूथ पर जा धमके और वहा पर मौजूद प्रत्याशी की बहन ( दबंग प्रधान कमला देवी ) व उनके काफिले की दो गाड़ियों को एसओ ने तत्काल कारवाही करते हुए थाने ले पहुंचे और बंद कर दिया | लेकिन शासन से कप्तान को चंद मिनटों में कोई सन्देश आता है और पुलिस मेहरबान होते हुए दबंग प्रधान कमला देवी व समर्थको को गाड़ियों समेत छोड़ दिया जाता है वही जीडी पर गुड्डू तिवारी निवासी मझवारा का नाम चढ़ जाने के कारण पुलिस ढिलाई देते हुए आईपीसी 325 के तहत बलि का बकरा बनाते हुए अभियोग पंजीकृत कर लेती है |
अजय जायसवाल ने प्रत्याशी संतोष यादव पर निर्वाचन आयोग के आदेशो का उलघन करने का आरोप मढ़ा साथ ही साथ कहा कि दबंग प्रधान कमला देवी को शासन स्तर पर एक गनर आवंटित हुआ है जो कि संतोष यादव के साथ मतदान के अंदर बार बार आ जा रहा था जिसकी सूचना जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने अधिकारियो को कार्यवाही का आदेश दिए वही विदित रहे कि कमला के ऊपर फैज़ाबाद कचहरी बम कांड का अभियोग भी पंजीकृत है जिसमे कमला के खिलाफ माननीय न्यायलय द्वारा गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है पुलिस पकड़ने के बाद कमला देवी को छोड़ देती है जिससे न्यायलय की अवमानना सिद्ध होती है और पुलिस के इकबाल पर ठप्पा लगता है |
जब घटना क्रम की जानकारी प्रधान कमला देवी से पूछी गई तो उन्होंने पुलिस कप्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप की मदद ईश्वर के भरोसे है ऊपर वाले पर भरोशा रखिये रही बात पुलिस फ़ोर्स की तो वह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुशार समस्त बूथों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है इससे ज्यादा और फ़ोर्स नहीं तैनात की जा सकती वही जब प्रत्याशी भाई संतोष यादव के गाड़ी से अवैध असलहा व जिन्दा कारतूश बरामद होने की बात कही गई तो उन्होंने पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू व ब्लॉक प्रमुख भाई यश भद्र सिंह उर्फ़ मोनू पर कैपचरिंग का आरोप लगाते हुए भाई पर साज़िश का जमकर आरोप मढ़ा और कहा कि बस्ती बनारस फैज़ाबाद व मयांग के लोगो ने बूथ कब्ज़ा कर अवैध वोट डाले | जब न्यायालय द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि मेरे खिलाफ 307 का कोई भी अभियोग पंजीकृत नहीं है आप किसी से भी पूछ लीजिय|
पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने कमला देवी के बयान को पूर्णतया गलत बताया और उन्होंने कहा कि जिस बूथ की बात है न वहा से मेरा भाई प्रत्याशी है न ही कमला यादव वहॉ पर ये काफिले से जाकर स्यम् निर्वाचन आयोग के निर्देशो का हनन कर रही है और आरोप लगा रही है मेरे ऊपर जो कि पूर्णयता ये बेबुनियादी है अगर मैंने उनके गाडी में असलहा रखवाया तो वो कहा पर थी क्या गाडी की चाभी भी मेरे पास थी और अगर बात करे ३०७ के फिरफ्तारी वारंट की तो वह पूर्णतया सत्य है फैज़ाबाद गैंगेस्टर कोर्ट में मेरे भाई मोनू सिंह के ऊपर बम से हमला करवाया गया जिसमे कमला देवी व जैनेन्द्र शर्मा की आपस में टेलिफोर्निक वार्ता की सीडीआर पुलिस के पास मौजूद है और न्यायलय फैज़ाबाद द्वारा जारी किया गया है जिसमे आईपीसी १४७, १४८, १४९, ३०७,१२०-बी धारा में दबंग प्रधान कमला देवी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है वहा ज्ञातव्य रहे कि १३-१०-२०१५ को कुड़वार एसओ ने कमला देवी के साथ कईयों को पकड़ा था बाद में एसपी के हस्तक्षेप से उनको छोड़ दिया गया है। जो कि कोर्ट की अवमानना का मामला भी बनता है ।