सुल्तानपुर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का रोजाना उल्लंघन

0
1462

सुल्तानपुर पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का रोजाना उल्लंघन हो रहा है। प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए होर्डिंग्स व बैनर लगे हैं। निर्धारित से अधिक गाड़ियां प्रचार में फर्राटे भर रही हैं। प्रत्याशी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रशासन अभी तक इस पर अंकुश नहीं लगा पाया है। यही नहीं नामांकन के दौरान भी आचार संहिता टूट रही है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रत्याशी के खिलाफ नोटिस नहीं जारी किया जा सका है। चुनाव क्षेत्र होर्डिंग्स व बैनर से पटे पंचायत नामांकन शुरू होने के पूर्व ही आयोग ने प्रशासन को क्षेत्र में प्रत्याशियों की लगी होर्डिंग्स व बैनर हटवाने का निर्देश दिया था। आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने होर्डिंग्स व बैनर हटवाने की थोड़ी खाना पूरी की। इसके बाद भी अभी जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के वार्ड होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर से पटे हैं। होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं। नामांकन परिसर में रहा हुजूम जिला पंचायत परिसर में रोजाना आदर्श चुनाव आचार संहिता टूट रही हैं। परिसर में प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच लोगों के प्रवेश की इजाजत दरकिनार हो गई है। प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ परिसर में बेरोक टोक प्रवेश कर रहे हैं। इसकी वजह से परिसर के भीतर नामांकन के दौरान रोजाना मजमा लगा रहता है। जुलूस निकाल हो रहा शक्ति प्रदर्शन डीडीसी के नामांकन के पूर्व शनिवार को कुड़वार क्षेत्र में एक प्रत्याशी की ओर से जुलूस निकाला गया। प्रत्याशी के पति ने कुड़वार कस्बे में जुलूस में आगे-आगे चलकर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया। समर्थकों ने नारेबाजी की। शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।