सूचना का अधिकार-2005 के तहत विषेष प्रचार अभियान आरंभ

0
1440

 

नाहन 14 सितम्बर – (धर्मपाल ठाकुर) नौहराधार से आरंभ हुआ विषेष प्रचार अभियान-मिल गया अधिकार साथियों सूचना का अधिकार-मिट जाएगा भ्रष्टाचार साथियों, मिट जाएगा भ्रष्टाचार नामक समूहगान प्रस्तुत करके सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत संगीत, नुक्कड़ नाटकों एवं प्रचार सामग्री वितरित करके लोगो को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य सभी वर्गो के उत्थान हेतू चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों के बारे में अवगत करवाया गया।
सरस्वती कला मंच के कलाकारों द्वारा आज रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के गावं नौहराधार तथा लाना पालर में लोगों को विशेष प्रचार अभियान के अर्न्तगत प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अर्न्तजातिय विवाह, कौशल विकास भत्ता, कम्प्यूटर एप्लीकेशन प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना, स्वरोजगार सहायता तथा गृह निर्माण, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी गई।
प्रधान ग्राम पंचायत नौहराधार रधुवीर सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को अपने अधिकारों बारे सही जानकारी प्राप्त होती है।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी श्री बीआर चौहान ने बताया कि हि0प्र0 लोक प्रशासनिक संस्थान शिमला के सौजन्य से सूचना का अधिकार 2005 के तहत विशेष प्रचार अभियान 14 से 16 सितम्बर, 2015 चलाया जा रहा है जिसके तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गीत संगीत, समूहगान तथा नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगो को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के तहत सरस्वती कला मंच के कलाकारों द्वारा 15 सितम्बर को संगडाह तथा ददाहू और 16 सितम्बर को जमटा और नाहन में सूचना के अधिकार के बारे में लोगो को जागरूक किया जाएगा।