सेंट सोल्जर स्कूल में अंतराष्ट्रीय भोजन दिवस मनाया गया ।

0
1409

 

जंडियाला गुरु 29 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):सेंट सोल्जर स्कूल जंडियाला गुरु में अंतराष्ट्रीय भोजन दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में रिटायर्ड मेजर पिशोरा सिंह विशेष रूप से शामिल हुए ।इस कार्यक्रम में बच्चों को भोजन के महत्व और बच्चों को संतुलित भोजन के बारे में बताया गया ।किंडर गार्टन के बच्चों में एक रौचक मुकाबला कराया गया ।बच्चे अपने घरों से कई प्रकार के पकवान बना कर घर से लेकर आये ।जिसको बड़े बढ़िया तरीके के साथ सजाया गया था ।मुख्य मेहमान के साथ साथ डायरेक्टर मंगल सिंह किशनपुरी ,प्रिंसिपल अमरप्रीत कौर ,कोऑर्डिनेटर तम्मना महाजन ,वृति धुग्गा,शिल्प शर्मा ,सुरिंदर कौर और ममता अरोड़ा ने बच्चों को के भोजन का निरीक्षण किया ।अंत में विजेताओं को इनाम वितरित किये गए।
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????