सेना बाल ठाकरे तथा बजरंग दल ने पंजाब प्रदेश के मुख्मंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह नाम एक मांग पत्र डिप्टी कमीशनर कपूरथला महोमद तैयब को दिया !

0
1517

कपूरथला 3 नवम्बर ( निर्मल सिंह ) पंजाब प्रदेश में सतह परिवर्तन होते ही प्रदेश भर में सरे आम किसी भी धर्म के वयक्ति को मौत के घाट उतरने और तेज़ धार हथ्यारो के बल पर लूट खो के लगा तार बढ़ते आंतकी वारदातों की ख़बर प्रदेश की कांग्रेस सरकार व पुलिस तंत्र की ढीली सिस्टम प्रणाली की पोल खोलती ही है ताजा मामला अमृतसर में हिन्दू नेता को सरे आम दो सिख युवको दुवारा गोलिया मारकर मारने की घटना के बाद प्रदेश की हिन्दू सगठनो में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष देखने में आया आंतकी वारदातों पर नकेल कसने के लिए पंजाब प्रदेश के मुख्मंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह नाम एक मांग पत्र डिप्टी कमीशनर कपूरथला महोमद तैयब को उप अध्यक्ष पंजाब पियारा लाल शिव सेना बाल ठाकरे तथा बजरंग दल ने दिया !