सेहत विभाग और नगर कौसल व शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूक रैली,

0
1518

कपूरथला 26 अक्टूबर ( निर्मल सिंह) स्वछता सेहत मंध जीवन का आधार है यह शब्द डिप्टी कमीशनर कपूरथला महोम्द तैयब ने सेहत विभाग ,नगर कौसल व शिक्षा विभाग की और सांझे तौर पर शालीमार बाग कपूरथला से निकाली जागरूक रैली आम और ख़ास जनता को अपने आस पास का वातवरण को स्वत्छ रखने का संकेत देते हुए जागरूक रैली निकाली गई ! वही तीनो विभागों के अधिकारियो को जिलाधीश डिप्टी कमीशनर कपूरथला की अध्यक्षता में अपने आस पास वातवरण को सव्छ्ता रखने की शप्त दिला कर जागरूक रैली का आरम्भ किया ! जागरूक रैली जिला कपूरथला के भिन्न -भिन्न बाजारों से होता हुआ वापिस नगर कौसल कपूरथला दफ़्तर शालीमार बाग में समापन हुआ !

0