कोटकपुरा 22 मई (मक्खन सिंह) सेहत विभाग पंजाब की ओर से अमित दुगल जोनल लाइसैनसिंग अथोरटी बठिंडा जोन के दिशा निदेशों पर ड्रग इंस्पेक्टर फरीदकोट सोनीया गुप्ता , ड्रग इंस्पेक्टर श्री मुकतसर साहिब शीशन मितल, प्रभदीप सिंह ड्रग इंस्पेक्टर बठिंडा~जोन 1, हरजिनदर सिंह ड्रग इनसपैकटर बठिंडा~जोन 2 ओर एकांत पृिया सिंगला डरग इंस्पेक्टर बठिंडा~जोन 3 पर अधारित एक टीम ने कोटकपुरा, जैतो ओर इलाके की कई जगह पर छापे मारी की गई टीम ने स्टोरों में पड़ी दवाईयों का निरीक्षण किया ओर साथ ही सेल, परचेज , स्टोर्ज आदि की जांच की टीम की ओर से कुल दस दुकानों पर छापेमारी की गई इस दोरान टीम ने कोटकपुरा में दो ओर जैतो में तीन दुकानों में नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाईंयों को बरामद करके सील कर दिया गया इस समय बातचीत करते हुए ड्रग इनसपैकटर सोनीया गुपता ने बताया कि उन्होंने दवाई विकरेता को कई बार चेतावनी दी वह ड्रग ओर कोसमैटिक ऐकट की शर्तो पर पूर्ण रूप में अमल करें ओर दुकानों पर सेल परचेज का पुरा रिकार्ड रखें परंतु फिर भी टीम की ओर से निरीक्षण करते समय जब दुकानदारों से सेल परचेज का रिकार्ड माँगा गया तो रिकार्ड में कई तरह की कमी पाई गई छापेमारी के दौरान उन्होंने जो दवाई सील की उन की कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं ओर इनको जबत करके मानयोग अदालत में पेश करते कारवाई शुरू करने के आदेश दिए गए
कोटकपुरा 22 मई (मक्खन सिंह) सेहत विभाग पंजाब की ओर से अमित दुगल जोनल लाइसैनसिंग अथोरटी बठिंडा जोन के दिशा निदेशों पर ड्रग इंस्पेक्टर फरीदकोट सोनीया गुप्ता , ड्रग इंस्पेक्टर श्री मुकतसर साहिब शीशन मितल, प्रभदीप सिंह ड्रग इंस्पेक्टर बठिंडा~जोन 1, हरजिनदर सिंह ड्रग इनसपैकटर बठिंडा~जोन 2 ओर एकांत पृिया सिंगला डरग इंस्पेक्टर बठिंडा~जोन 3 पर अधारित एक टीम ने कोटकपुरा, जैतो ओर इलाके की कई जगह पर छापे मारी की गई टीम ने स्टोरों में पड़ी दवाईयों का निरीक्षण किया ओर साथ ही सेल, परचेज , स्टोर्ज आदि की जांच की टीम की ओर से कुल दस दुकानों पर छापेमारी की गई इस दोरान टीम ने कोटकपुरा में दो ओर जैतो में तीन दुकानों में नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली दवाईंयों को बरामद करके सील कर दिया गया इस समय बातचीत करते हुए ड्रग इनसपैकटर सोनीया गुपता ने बताया कि उन्होंने दवाई विकरेता को कई बार चेतावनी दी वह ड्रग ओर कोसमैटिक ऐकट की शर्तो पर पूर्ण रूप में अमल करें ओर दुकानों पर सेल परचेज का पुरा रिकार्ड रखें परंतु फिर भी टीम की ओर से निरीक्षण करते समय जब दुकानदारों से सेल परचेज का रिकार्ड माँगा गया तो रिकार्ड में कई तरह की कमी पाई गई छापेमारी के दौरान उन्होंने जो दवाई सील की उन की कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं ओर इनको जबत करके मानयोग अदालत में पेश करते कारवाई शुरू करने के आदेश दिए गए