सेहत विभाग ने खाद्य पदार्थों के भरे सैंपल ।

0
1610

 

जंडियाला गुरु 5 नवंबर(कुलजीत सिंह )आज जंडियाला गुरु में जिला सेहत अधिकारी शिवकर्ण सिंह काहलों के दिशा निर्देशों के अनुसार खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए ।सेहत विभाग की टीम में अमित जोशी फ़ूड सेफ्टी अफ़सर ,अशवनी ,हरजोत पाल सिंह के इलावा अन्य मेम्बरों ने जंडियाला में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की गई ।इसमें उन्होंने मट्ठी ,मटरी और सरसों के तेल के सैंपल भरे । यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जैसे ही सेहत विभाग की टीम शहर में आती है । तैसे ही शहर में मिठाई ,किराना,फ़ास्ट फ़ूड,डेरी उत्पाद ,बेकरी समेत अन्य दुकानें बंद हो जाती हैं । पत्रकारों से बातचीत करते हुए सेहत विभाग की टीम ने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा ।