सैनिक सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि।

0
1216

ग्वालियर। ११ अक्टूबर [सीएन आई ]सीमा पर शहीद हुये जवान मुकेष शर्मा की उनके पैत्रिक गांव हरीहर का पुरा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई, इस अवसर पर एसडीएम अम्बाह इकवाल मोहम्मद रंगरेज, जनपद पंचायत अम्बाह अध्यक्ष रामसिंह तोमर ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये, शहीद मुकेष शर्मा 165 फील्ड रेजीमेंट में हवलदार के पद पर श्रीनगर में तैनात था, पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में जबाबी फायरिंग करते हुये, वीर सपूत के शरीर को गोली भेद गई। श्रीनगर अस्पताल में इलाज हुआ, परंतु जवान की शहादत हो गई, उसकी पार्थिव देह को पैत्रिक गांव हरीहर का पुरा ग्राम पंचायत कुरेठा, थाना नगर, तहसील पोरसा लाया गया। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई, शहीद के शव के साथ सेना के नायव सूबेदार क्रष शर्मा आये थे, उनकी टीम ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।gaurd of houner