सोहनी पीसफुल सिटी में अब न रहेगा बेकाबू क्राइम, पांच नए थानों के आज हुए उद्घाटन

0
1887

सोहनी पीसफुल सिटी में अब न रहेगा बेकाबू क्राइम, पांच नए थानों के आज हुए उद्घाटन

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा/मोनिका शर्मा ;—–सोहनी सिटी में अब क्राइम पर काबू पाना बेहद आसान हो गया है ! ये कहो कि अब क्राइम पर लगाम कसी गई है क्योंकि नए खोले गए पांचों थानों में उद्घाटन के साथ ही कामकाज शुरू हो गया है ! पिछले दशक भर से तो क्राइम ने बहुत ही बड़ा मुंह खोल रखा था ! स्थानीय पुराने लोगों में दहशत बढ़ती ही जा रही थी ! लेकिन अब लोगों के साथ 2 पुलिस ने भी राहत की साँस ली है ! सारंग पूर गांव में खुले नए पुलिस स्टेशन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यहाँ के बशिंदे संजीव कुमार शर्मा संजू ने बताया कि उक्त ठाने के खुलने से पुलिस को बल भी मिलेगा और क्राइम पर नकेल कसी जायेगे ! पुराने मामले जो चिरलम्बित पड़े थे उनका समाधान होगा ! इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन नगर प्रशासक के एडवाईजर विजयकुमार देव आईएएस ने किया ! दूसरे, मलोआ में खुले नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन प्रशासन के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल आईएएस ने किया ! इस अवसर पर नगर निगम मेयर पूनम शर्मा और पुलिस के एसएसपी डॉ सुखचैन सिंह गिल और डीआईजी अमरजीत सिंह चीमा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे ! इंस्पेक्टर रामरतन शर्मा इंस्पेक्टर और एसएचओ नरिंदर पटियाल अपने अन्य अफसरों कर्मचारियों के साथ हाजिर रहे ! तीसरे, आई टी क्षेत्र में खुले नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन एसएसपी सुखचैन सिंह गिल आईपीएस के कर कमलों द्वारा हुआ !
आईटी में कार्यरत युवा करन शर्मा विशु ने बताया कि अब यहाँ वाहनों से चोरियां होने पर लगाम लगेगी ! और वाहनों की जब्री नुकसान पहुँचाने की शरारत पर अंकुश लगेगा !चौथे नए खुले पुलिस स्टेशन सेक्टर 49 का उद्घाटन डीआईजी चंडीगढ़ पुलिस अमरजीत सिंह चीमा आईपीएस ने किया ! इस मौके पर एसएसपी सुखचैन सिंह गिल और अन्य पुलिस अफसर और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ! स्थानीय सेक्टर 49 के आशीर्वाद एन्क्लेव के बशिंदे सर्वजीत सिंह ने कहा कि उक्त एरिया में गुंडाराज आज से खत्म होगा ! अब सीनियर सिटिजंस भी आराम से भय मुक्त होकर सैर करने मार्किट जाने का साहस कर सकते हैं ! और मौली जागरां गाँव में पांचवें नए खुले पुलिस थाने का उद्घाटन चंडीगढ़ पुलिस के आईजी आरपी उपाध्याय आईपीएस ने किया ! इस अवसर पर मनीमाजरा व् मौली जागरां आदि के गण मान्य व्यक्ति और शहर की नामी हस्तियां उपस्थित रहे ! मौली जागरां के पुराने बशिंदे और सजग नागरिक राजकुमार बिष्ट और नरेश कुमार धीमान ,मेजर सिंह मख्खन माजरी ने कहा कि उक्त एरिया में बढ़ रहीं लूटपाट छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और कालोनी के गुंडे तत्वों से कालोनी वासियों को भी निजात मिलेगी ! भारतीय जनता वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन ने नए खुले पांच पुलिस स्टेशन के सब एसएचओज सहित पुलिस और चंडीगढ़ की पब्लिक को दिल से बधाई दी और उम्मीद की कि क्षेत्रों के लोगों को भयमुक्त जीवन जीने का अवसर मिलेगा ! चंडीगढ़ पुलिस रातदिन शहरवासियों के लिए जी सुरक्षा और शांति बनाये रखने हेतु जुटी रहती है नए थाने बढ़ने से सब की मुश्किलें आसान होंगी और लटकते केसों को भी पहिये लगेंगे ! शहर की जानी मानी अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडी क्राफ्ट्स के आनरेरी चेयरमेन वीके गर्ग [इ टी ओ, पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट] ने शहर की जनता सहित पुलिस को मुक्तकंठ से बधाई दी है ! और आशा की है पब्लिक भी पुलिस से पूर्ण रूप से सहयोग करेगी ताकि लम्बे अरसे लटकते आ रहे ब्लाइंड केसों पर से अब पर्दा उठेगा और पुलिस की संदिग्ध कही जाने वाली छवि निखरेगी ! भाजपा की सक्रिय सदस्य हरप्रीत कौर संधु ने भी अपने बधाई संदेश में पुलिस को बधाई दी और कहा जो पुलिस जनता की खातिर रातदिन चौक चौराहों पर डटी रहती उसको भी शुक्रिया के दो शब्दों से नवाजा जाना चाहिए !
===============================================================
एडवाइजर विजय देव सारंगपुर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए !
2 ] चंडीगढ़ डीआईजी अमरजीत सिंह चीमा आईपीएस पुलिस अफसरों की उपस्थिति में सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए
3 ] आईजीपी आरपी उपाध्याय आईपीएस मौली जागरां नए खुले पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए !
4 ] चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी डॉ सुखचैन सिंह गिल आईटी पार्क में खुले नए पुलिस थाने का उद्घाटन करते हुए
5 ] नगर प्रशासन के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल आईएएस मलोया गाँव में खुले नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए
======================================================================–