सोहनी सिटी का एलांते मॉल 1785 करोड़ में गया बिक

0
1287

सोहनी सिटी का एलांते मॉल 1785 करोड़ में गया बिक
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज विक्रांत ;—–नार्थ इंडिया का अग्रणी श्रेणी का मॉल माना जाता चंडीगढ़ स्थित एलांते मॉल बिक गया ! इक मुताबिक तकरीबन 15,00,000 वर्ग फ़ीट का एरिया घेरे हुआ है ! इसमें विश्व भर की नामी कम्पनीज के ऑफिस और होटल्स शॉप्स आदि हैं ! रोजाना हजारों लोग इसको देखने और इसमें शॉपिंग्स करने के हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब और हरियाणा और यूपी से उत्तराखंड से भी तशरीफ़ लाते हैं ! इसकी विशाल पार्किंग फिर भी कम पड जाती है ! मिली जानकारी मुताबिक उक्त एलांते मॉल 1785 करोड़ रूपये में मुंबई के कार्निवल ग्रुप ने खरीदा है ! ये अभी तक मॉल हिस्ट्री में ये रियल एस्टेट की सबसे बड़ी डील कही जा रही है ! एलांते मॉल पहले लार्सन एंड टुब्रो की मल्कियत रही अब कार्निवल ग्रुप की झोली में जा चुकी है ! माल में सब से विशेष रूप से हयात लग्जरी इसकी शान है तो हयात रीजेंसी की जल्दी ही ओपनिंग होने को तैयार है ! हयात रीजेंसी के हैड शेफ राजीव मजूमदार से इस बारे में जानना चाहा तो उनसे नाकाम रहा !